इस हसीना को डोरमेट की तरह इस्तेमाल करते थे बॉयफ्रेंड?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @priyankachopraind

प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपनी बात को बिना झिझक के रखती हैं

Image Source: @priyankachopraind

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने पिछले रिलेशनशिप्स के बारे में खुलकर बात रखी

Image Source: @priyankachopraind

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पिछले रिलेशनशिप्स में उन्हे 'डोरमेट' की तरह यूज किया गया था

Image Source: @priyankachopraind

एक्ट्रेस ने कहा, मैंने हमेशा उन अभिनेताओं को डेट किया जिनके साथ मैंने काम किया या जिन लोगों से मैं अपने सेट पर मिली

Image Source: @priyankachopraind

मुझे इस बात का अंदाजा था कि रिश्ता कैसा होना चाहिए और मैं उसकी तलाश करती रही

Image Source: @priyankachopraind

मैं हमेशा उन लोगों को रिलेशनशिप में फिट करने की कोशिश करता रही जो मुझे मिले

Image Source: @priyankachopraind

उन्होंने आगे कहा, मैं सचमुच एक डोरमैट की तरह बन जाती थी और फिर मैं ऐसा सोचती कि यह ठीक है

Image Source: @priyankachopraind

क्योंकि, आप जानते हैं कि महिलाओं को इतने लंबे समय से यही बताया जाता रहा है कि हमारा रोल फैमिली को एक साथ जोड़ना है

Image Source: @priyankachopraind

जब आपका पति घर आए तो उसे सहज महसूस कराना है, प्रियंका ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते खराब तरीके से खत्म हुए थे

Image Source: @priyankachopraind