प्रियंका चोपड़ा हाल ही में बेटी मालती और पति निक जोनास संग अयोध्या पहुंची थीं, तब से वो चर्चा में हैं

अब हाल ही में प्रियंका ने सुंदरता पर खुलकर बात की है

प्रियंका के अनुसार सुंदरता का कोई पैमाना नहीं है, हर इंसान खुद में सुंदर है

इंडस्ट्री के फेक ब्यूटी स्टैंडर्स के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि कितना प्रेशर होता है

प्रियंका ने कहा-लोग उन्हें सुंदरत की पहचान मानते हैं, जो कवर पेज पर छपे होते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है

फीमेल बॉडी को लेकर परफेक्ट आइडिया 36-24-36 को माना जाता है, जैसी मैं खुद भी नहीं हूं, आपको क्यों बनना है

प्रियंका ने कहा कि मैं खुद मैगजीन कवर मॉडल्स जैसी नहीं लगती, लेकिन वो गलत ब्यूटी का स्टैंडर्ड है, सुंदरता वो है जब आप अपनी तरह से बेस्ट लगो

फेक ब्यूटी स्टैंडर्ड को देख इंफ्लुएंस ना हों, मैं भी उसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, मुझसे वैसे ही दिखने की उम्मीद रखी जाती है

मैं कभी थकी हुई नहीं लगती, कभी मेरा वजन नहीं बढ़ सकता है

यंग गर्ल्स को ये रिएलाइज करने की जरूरत है, कि हमें क्या अच्छा लगता है