सारा अली खान अपनी मां को अपनी लाइफ का सबसे जरूरी फैक्टर मानती हैं

सारा ने एक किस्सा शेयर किया है

उन्होंने कहा मैं पिछले साल वेकेशन के लिए यूरोप गई थी वहां मेरा वजन बढ़ गया था

जब मैं घर लौटी तो मां बोलीं तुम क्या कर रही क्या हो रहा है

उन्होंने मेरे गाने का जिक्र करते हुए कहा तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा

लेकिन आप तो खुद आसमान की तरह लग रही हैं चांद कहां है

एक्ट्रेस ने मजाक करते हुए कहा मेरी मां और भाई के लिए कोई शब्द नहीं हैं

ये वो लोग हैं जो मुझे लगातार आईना दिखाते हैं और कभी मुझे उड़ने नहीं देते

ये वो लोग हैं जो मुझे कभी परेशान भी नहीं करते हैं

सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह को अपनी लाइफ का सबसे जरूरी फैक्टर मानती हैं