कंगना रनौत आज अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं

जन्‍मदिन मनाने कंगना अपनी जन्म भूमि हिमाचल पहुंची हैं

अपने खास दिन पर एक्ट्रेस ने परिवार वालों संग कांगड़ा स्थित मां बगलामुखी जी के दरबार पहुंचकर उनके दर्शन किए

इसके अलावा उन्होंने यज्ञ भी किया

जिसकी झलक कंगना ने फैंस को भी दिखाई है

इस दौरान एक्ट्रेस हैवी सूट सलवार पहन माथे पर तिलक लगाए बला की खूबसूरत लग रही हैं

पोस्ट को शेयर कर कंगना ने लिखा इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए

हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए

आगे एक्ट्रेस ने लिखा मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी

आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी