पिता की मौत के 6 दिन बाद प्रियंका चोपड़ा ने क्यों रखी थी पार्टी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

लेहरन रेट्रो ने प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा से बातचीत की थी

Image Source: drmadhuakhourichopra

उन्होंने बताया प्रियंका के पिता 10 जून को गुजर गए थे

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु चोपड़ा ने कहा मेरा जन्मदिन 16 जून को होता हैं और मैं 60 वर्ष की होने वाली थी

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु ने बताया उनके पति उनके बर्थडे के लिए बड़ी पार्टी की प्लानिंग कर रहे थे

Image Source: drmadhuakhourichopra

मधु ने कहा प्रियंका ने जोर देते हुए कहा हम ये पार्टी जरुर करेंगे और उसने सभी को रुकने के लिए भी कहा था

Image Source: drmadhuakhourichopra

प्रियंका ने कहा ये वो काम है जिसे पापा भी करना चाहते थे

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने इस पार्टी के लिए दोस्ताना के को स्टार जॉन अब्राहम को आधी रात बुलाया था

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने जॉन अब्राहम को आधी रात में आने की रिक्वेस्ट की जैसे की वो एक सरप्राइज गिफ्ट हो

Image Source: gasjeansindia

उन्होंने पार्टी का बहुत ही शानदार आयोजन किया था. जिसमे डीज और म्यूजिक भी था

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने कहा बाकी परिवार के सदस्य उदास बैठकर हमें जज कर रहे थे

Image Source: priyankachopra

उन्होंने कहा परिवार उदास बैठकर कह रहे थे देखो उसे नाच रही हैं और अपने पति के जाने का दुख नहीं हैं

Image Source: priyankachopra

प्रियंका ने कहा मैं अपने पिता की इच्छा का सम्मान कर रही हूं और आप सबको भी ऐसा ही करना चाहिए

Image Source: priyankachopra