फराह खान इस अंदाज में कर रही हैं अपने बच्चों की परवरिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: farahkhankunder

फराह खान ने रुबीना दिलैक के साथ पेरेंटिंग पर खुलकर बात की

Image Source: youtube

बता दे कुछ दिन पहले रुबीना फराह के घर पर गई थी और दोनों ने मिलकर बटर पनीर और पहाड़ी चटनी बनाई थी

Image Source: rubinadilaik

रुबीना ने दो साल पहले जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था और वो फराह से पेरेंटिंग टिप्स लेने आई थी

Image Source: rubinadilaik

फराह ने बताया कि मैं अपनी दोनों बेटियों और बेटे की अलग - अलग तरीके से परवरिश करती हूं

Image Source: farahkhankunder

उन्होंने कहा मेरे बच्चे 17 साल के हो गए हैं लेकिन वे पार्टियों से दूर ही रहते हैं

Image Source: farahkhankunder

फराह ने कहा मेरे बच्चे अपने जन्मदिन के दिन परिवार के साथ डिनर को ज्यादा एंजॉय करते हैं

Image Source: farahkhankunder

फराह ने कहा मेरे बच्चों ने कभी क्लब जाने की जिद नहीं की है

Image Source: farahkhankunder

फराह ने कहा मेरे बेटियों ने न कभी मेकअप किया और न ही आइब्रो बनवाई

Image Source: farahkhankunder

उन्होंने कहा मैं थोड़ी स्ट्रिक्ट मां हूं और ये जहां जाते हैं मैं उन्हें ट्रैक करती हूं

Image Source: farahkhankunder

उन्होंने कहा हम गॉसिप भी करते हैं ताकि मुझे पता रहे उनकी जिंदगी में चल क्या रहा है

Image Source: farahkhankunder