इन 6 बड़ी फिल्मों को अक्षय कुमार कर चुके हैं रिजेक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

मिल्खा सिंह फिल्म 2013 में रिलीज की गई थी



फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अक्षय कुमार थे



लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट करते हुए कहा था की वो अभी कोई स्पोर्ट्स ड्रामा नहीं करना चाहते



फिर ये फिल्म फरहान अख्तर के पास चली गई थी



बाजीगर शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी



उनका लीड किरदार एक विलेन का था इसलिए उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया था



लेकिन इस फिल्म से शाहरुख खान की किस्मत चमक गई थी



रेस फिल्म को अक्षय कुमार ने रिजेक्ट कर दिया था जिसके बाद फिल्म सैफ को मिल गई थी



अमिताभ बच्चन की फेमस फिल्म सूर्यवंशम में अक्षय कुमार को भानु प्रताप का रोल मिला था



इस फिल्म में उन्हें अपनी उम्र से बड़ा दिखना था इसलिए अक्षय ने फिल्म को ठुकरा दिया था