अक्षय ने गरम मसाला से कटवाया था जॉन अब्राहम का रोल? डायरेक्टर ने बताया सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

गरम मसाला' फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने साथ काम किया था

Image Source: the.70mm.reel

खबरें थीं कि अक्षय ने जॉन की भूमिका छोटी करवा दी थी

Image Source: imdb

इन खबरों पर निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा था कि, क्या मैं मूर्ख हूं कि किसी भी एक्टर को अपनी फिल्म बनाने दूं?

Image Source: imdb

आगे कहा कि अक्षय ने कभी जॉन के काम में दखलअंदाजी नहीं की

Image Source: imdb

साथ ही जॉन ने भी अक्षय के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं की

Image Source: imdb

प्रियदर्शन ने इन खबरों को झूठा बताया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है

Image Source: imdb

बाद में जॉन और अक्षय ने फिर साथ में फिल्में कीं ,जैसे 'देसी बॉयज़' और 'हाउसफुल 2'

Image Source: imdb

जॉन ने कहा कि वह अक्षय के साथ कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं

Image Source: imdb

अक्षय और प्रियदर्शन अब फिर से साथ में एक नई फिल्म बना रहे हैं 'भूत बंगला'

Image Source: imdb