इन हसीनाओं ने आइटम सॉन्ग कर मचाया धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड की हर फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स होते ही हैं

Image Source: tamannaahspeaks

ऐसे में आज हम आपको उन हिरोइनों के नाम बताएंगे जिन्होंने अपने आइटम सॉन्ग्स से खूब फेम बटोरा

Image Source: imdb

करीना कपूर अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन्होंने कई आइटम सॉन्ग्स भी किए हैं

Image Source: imdb

इन्होंने दबंग 2 में फेविकोल से,हिरोइन में हलकट जवानी जैसे आइटम सॉन्ग्स पर परर्फॉर्म किया

Image Source: imdb

ऐश्वर्या राय ने बबली और बंटी में कजरा रे और शक्ति द पावर में इश्क कमीना जैसे गानों पर परर्फॉर्म किया

Image Source: imdb

कटरीना कैफ ने फिल्म अग्निपथ में चिकनी चमेली गाने पर परर्फॉर्म किया था

Image Source: imdb

प्रियंका चोपड़ा ने गोलियों की रासलीला में राम चाहे लीला चाहे राम पर परर्फॉर्म किया था

Image Source: imdb

प्रीति जिंटा ने 2009 में आई सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खान में हैपनिंग पर परर्फॉर्म किया था

Image Source: imdb

हालांकि,बाद में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ये आइटम सान्ग सिर्फ सलमान की वजह से किया था

Image Source: imdb