दीया मिर्जा ने किया था ऐसा सीन, शूट करते समय हो गई थी उल्टी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

दीया मिर्जा और मोहित रैना की फिल्म काफिर 2019 में रिलीज हुई थी

Image Source: diamirzaofficial

ये कहानी एक पाकिस्तानी औरत पर आधारित है जो अनजाने में भारतीय सीमा में आ जाती है

Image Source: IMDb

अब इस फिल्म को फिर से रिलीज किया गया है

Image Source: IMDb

वहीं दिया मिर्जा ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा मुझे याद है कि जब हमने रेप का सीन शूट किया था तो यह बहुत मुश्किल था

दिया ने कहा कि सीन को शूट करने के बाद मेरी पूरी बॉडी कांप रही थी और मुझे याद है कि मैंने उल्टी की थी

Image Source: IMDb

जब आप अपने पूरे शरीर को उस पल की सच्चाई में ले जाते हैं तो आप उसे महसूस करते हैं

Image Source: IMDb

उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी बात की जिसमें दिया ने कैनाज अख्तर का रोल प्ले किया था

Image Source: IMDb

आपको बता दें काफिर की कहानी शहनाज परवीन के रियल लाइफ पर बेस्ड है

Image Source: IMDb