EX बॉयफ्रेंड की मां ने जेब्रा से करती थी एक्ट्रेस की तुलना, बदसूरत है ब्रेकअप की कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ से शादी रचाई

Image Source: @realpz

आज जो हम किस्सा बताने जा रहे हैं वो प्रीति जिंटा की उस लव लाइफ का है, जहां दोस्ती हुआ, प्यार भी हुआ और फिर रिश्तों में कड़वाहट ने दरार खड़ी कर दी

Image Source: @realpz

जी हां नेस वाडिया और प्रीति जिंटा की लव स्टोरी काफी उठापट भरी रही है

Image Source: @realpz

जिसकी शुरुआत जितनी ही खूबसूरत नजर आई अंत उतना ही बदसूरत और दुखद हुआ

Image Source: @realpz

कहते हैं कि नेस वाडिया की मां ने बेटे की शादी के जिक्र पर प्रीति जिंटा की तुलना जेब्रा से कर डाली थी

Image Source: @realpz

बताया जाता है कि नेस की मां मौरीन वाडिया भी प्रीति को पसंद नहीं करती थीं

Image Source: @realpz

रिश्ते टूटने की कई वजहें रहीं, अक्सर काम के बीच भी दोनों के बीच बहस हो जाती

Image Source: @realpz

तब प्रीति ने कहा था कि जब उनकी बहस होती तो नेस उन्हें अब्यूज किया करते और बेहद ही अपमाजनक शब्दों का प्रयोग करते थे

Image Source: @realpz

जबकि प्रीति हमेशा अपने दायरे में रहकर ही बिहेव करने की कोशिश करती थीं, एक्ट्रेस ने नेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी

Image Source: @realpz