बीयर की तरह पेशाब पीने वाला बॉलीवुड स्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हम बात कर रहे हैं परेश रावल की

Image Source: pareshrawalofficial

जो आज कल फिल्म हेरा फेरी को लेकर सुर्खियों में हैं

Image Source: imdb

उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं फिल्मों के साथ उनके कई किस्से भी जुड़े हैं

Image Source: hungama

दरअसल द लल्लनटॉप में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वीरु देवगन ने उन्हें पेशाब पीने की सलाह दी थी

Image Source: imdb

परेश रावल ने बात करते हुए कहा जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे

Image Source: imdb

उन्होंने मेरा हालचाल पूछा कि मुझे क्या हुआ है

Image Source: imdb

मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया जो कि एक सीन करते समय लगी थी

Image Source: imdb

इसके बाद परेश ने कहा उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपनी पेशाब पीने को कहा

Image Source: imdb

आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले अपनी पेशाब पीनी है

Image Source: imdb

परेश रावल ने आगे कहा मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीता था क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है

Image Source: imdb

तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा, मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए

Image Source: imdb

डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफेद लाइनिंग देखी जो यह दिखाती है कि यह ठीक हो गई है

Image Source: imdb