हर आउटफिट के साथ चुनें परफेक्ट फुटवियर, बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: janhvikapoor

परफेक्ट लुक के लिए सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि सही फुटवियर का चुनाव भी बेहद जरूरी होता है

Image Source: wamiqagabb

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट्स के साथ फुटवियर को मैच करके एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाती हैं

Image Source: urvashirautela

आइए जानें कि किस आउटफिट के साथ कौन से फुटवियर चुनना चाहिए

Image Source: wamiqagabb

जैसे कि आप हिना खान की तरह हल्की हील स्ट्रैप या बंधी वाली सैंडल शॉर्ट ड्रेस के साथ पहन ट्रेंडी लुक दे सकती हैं

Image Source: realhinakhan

सारा अली खान की तरह आप ट्रेडिशनल आउटफिट पर स्लिवर लेस हाई हील्स सैंडल कैरी कर सकती हैं

Image Source: janhvikapoor

वहीं अगर आपको अवनीत की तरह शॉर्ट ड्रेस पहननी है तो आप बूट चूज कर सकती हैं

Image Source: avneetkaur_13

शिल्पा शेट्टी का ये हाई थ्रेड स्ट्रिप फ्लैट चप्पल आप अपने समर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं

Image Source: theshilpashetty

इनके अलावा आप जन्नत का मोजड़ी या पंजाबी जूती एथनिक लुक पर कॉपी कर सकती हैं

Image Source: jannatzubair29

आलिया भट्ट की तरह ब्लॉक हील्स या पॉइंटेड टो पम्प्स सैंडल भी आप कैरी कर स्टाइलिश लग सकती हैं

Image Source: aliaabhatt_fan