सुहाना-गौरी ने मनाया अबराम का बर्थडे, नहीं नजर आए पापा शाहरुख और भाई आर्यन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nmacc.india

27 मई को शाहरुख और गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम का जन्मदिन था

Image Source: nmacc.india

सेलीब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

Image Source: nmacc.india

अबराम के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके साथ बड़ी बहन और मां गौरी साथ में नजर आ रही हैं

Image Source: nmacc.india

लेकिन इस पार्टी में उनके पापा शाहरुख खान और बड़े भाई आर्यन खान नहीं दिखे

Image Source: srkking555

अबराम का बर्थडे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट्स कैफे में मनाया गया था

Image Source: nmacc.india

दरअसल NMACC ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: nmacc.india

जिसमें अबराम अपनी बहन सुहाना का हाथ पकड़कर वॉक रहे हैं

Image Source: nmacc.india

दूसरी तरफ उनकी मां गौरी भी स्माइल करती नजर आ रही हैं

Image Source: nmacc.india

इस वीडियो में शेफ अबराम के बर्थडे के लिए टेस्टी खाना भी तैयार कर रहे हैं

Image Source: nmacc.india

इस पार्टी में सिर्फ खास लोग ही शामिल हुए थे

Image Source: nmacc.india