ओसामा बिन लादेन को भाते थे भारत के इन सिंगर्स के गाने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-editorji

खूंखार आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को साल 2011 में अमेरिकी सेना ने मार गिराया था

Image Source: insta-editorji

ओसामा की मौत के 12 घंटे बाद उसके शव को सफेद चादर में लपेटकर अरब सागर में फेंक दिया गया था

Image Source: youtube-national geographic india

लादेन को भारत के गानों का काफी शौक था

Image Source: youtube-timeunveild

2011 में सीआईए ने एबटाबाद के घर पर छापा मारा तो वहां से एक कंप्यूटर मिला था

Image Source: insta-india

इस कंप्यूटर के अंदर उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू के गाने मौजूद थे

Image Source: insta-udit_alka_sanu__forever

इन गानों में 'प्यार तो होना ही था, अजनबी मुझको इतना बता और जाने तमन्ना जैसे गाने मौजूद थे

Image Source: IMDb

बताया जाता है कि ओसामा बिन लादेन अलका याग्निक के बहुत बड़े फैन थे

Image Source: insta-therealalkayagnik

अनु रंजन से बात करते हुए अलका याग्निक ने कहा इसमें मेरी गलती है?

Image Source: insta-therealalkayagnik

ओसामा के अंदर एक कलाकार जरूर रहा होगा जो उसे मेरे गाने पसंद आए तो फिर अच्छी बात है ना

Image Source: insta-therealalkayagnik