बिग बॉस की इन जोड़ियों का हुआ था ब्रेकअप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

हाल ही में प्रिंयका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता के एक दूसरे से अलग होने की खबरे फैली हुई हैं

Image Source: shamitashetty_official

इनके प्यार की शुरुआत बिग बॉस 16 में हुई थी लेकिन अब इनके ब्रेकअप के रूमर्स फैले हुए हैं

Image Source: social media

सारा खान और अली मर्चेंट की जोड़ी बिग बॉस 4 में देखने को मिली थी

Image Source: ssarakhan

दोनों ने शादी भी कर डाली थी लेकिन शो खत्म होने के बाद कपल ने तलाक ले लिया था

Image Source: imdb

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के प्यार के चर्चे बिग बॉस 8 में सुनने को मिले थे

Image Source: imdb

शो के दौरान दोनों के बीच खूब नजदीकियां बढ़ीं थी , लेकिन घर से निकलते ही इनका रिश्ता भी खत्म हो गया था

Image Source: imdb

बिग बॉस 16 की एक जोड़ी शालीन भनोट और टीना दत्ता की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में थी

Image Source: social media

इनका प्यार शो से शुरू हुआ और शो के बीच झगड़े बढ़ते ही बुरी तरह से टूट भी गया था

Image Source: imdb

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का भी अफेयर शुरू हुआ था

Image Source: imdb

घर से निकलकर भी दोनों ने एक दूसरे को कुछ साल डेट किया लेकिन फिर ये अलग हो गए थे

Image Source: imdb