सलमान-शाहरुख भी करते हैं जिनकी इज्जत, उनसे इमरान ने किया था बुरा बर्ताव

Published by: एबीपी एस्ट्रो डेस्क
Image Source: Beingsalmankhan/Instagram

पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर जावेद शेख कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं

Image Source: humtvpakistanofficial

साल 2007 की फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी

Image Source: humtvpakistanofficial

इसके अलावा उन्होंने जान-ए-मन, अपने और नमस्ते लंदन जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है

Image Source: humtvpakistanofficial

जावेद इमरान हाशमी के साथ साल 2008 की फिल्म जन्नत में भी नजर आ चुके हैं

Image Source: therealemraan

जावेद ने एक टीवी चैनल पर जन्नत फिल्म का अपना एक बुरा अनुभव शेयर किया

Image Source: humtvpakistanofficial

जावेद शेख के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए डायरेक्टर महेश भट्ट ने साइन किया था

Image Source: humtvpakistanofficial

लेकिन शूटिंग शुरू होने तक उनकी इमरान हाशमी से कोई मुलाकात नहीं हुई थी

Image Source: humtvpakistanofficial

जावेद और इमरान की पहली मुलाकात साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी

Image Source: therealemraan

जावेद ने बताया मैंने इमरान से हाथ मिलाने की कोशिश की

Image Source: therealemraan

लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया और फिर अपना फेस भी दूसरी तरफ कर लिया

Image Source: therealemraan

उन्होंने बताया कि शाहरुख-सलमान भी उनकी रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन इमरान के बिहैवियर से वो परेशान हो गए थे

Image Source: Beingsalmankhan/Instagram