ओरी उर्फ ओरहान आवात्रमणि बॉलीवुड बेस्टफ्रेंड के नाम से पॉपुलर हैं

अक्सर उन्हें किसी न किसी फेमस पार्टी में कई सेलेब्स के संग एंजॉय करते देखा गया है

फिल्म, टीवी और ओटीटी से दूर रहकर भी ओरी की कमाई लाखों में है

अपने फेमस ओरी पोज में एक सेल्फी कराने के लिए वो 20–30 लाख रुपए चार्ज करते हैं

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया उन्हें फिल्म, टीवी या ओटीटी में काम नहीं करना

ओटीटी और टीवी में बहुत काम करना पड़ता है, उन्हें इससे नफरत है

ओरी ने बोला काम में पूरी जिंदगी निकल जाती है, वो इसे लेकर सपने भी नहीं देखते

ओरी का मानना है स्ट्रगल, पब्लिक प्रेशर और ओपिनियन इंसान को खराब करते हैं

इसके साथ ही ओरी ने पब्लिक से कहा वो अपना काम उन्हें देना चाहेंगे

इंटरव्यू में उन्होंने अपने फैमिली को लेकर बात की और बताया वो तीन भाई हैं

ओरी के बड़े और छोटे भाई यूएस में काम करते हैं और वो यहां मुंबई में पेरेंट्स के साथ रहते हैं