पूजा हेगड़े को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

एयरपोर्ट पर पूजा बिलकुल कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं

उनको इस ऑल ब्लैक ऑउटफिट में देखा गया

जिसको उन्होंने सनग्लासेस और मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया

हाथों में पूजा ने लूई वीटॉन ब्रांड का लग्जरी बैग भी लिया था

इस बैग की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रूपए हैं

और वहीं पूजा ब्लैक और व्हाइट कलर के जूतों में नजर आईं

इस लुक में पूजा काफी स्टनिंग लग रही थीं

पैप्स के सामने पूजा ने जमकर पोज भी दिए

पूजा की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं