जैन इमाम टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर हैं

जैन ने टश्न-ए-इश्क,नामकरण,इश्बाज जैसे बड़े शोज में काम किया है

ईटाइम्स संग लेटेस्ट इंटरव्यू में जैन इमाम ने अपनी शादी पर बात की है

जैन ने कहा जब मुझे प्यार होगा और सही वक्त आएगा तो मैं शादी कर लूंगा

मैरिज प्लान्स पर जैन ने कहा कि फिलहाल वो अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं

ज़ैन इमाम का नाम अदिति राठौर के साथ जुड़ा था

ज़ैन ने बताया कि अदिति के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के कारण लोगों ने उन्हें जोड़ा

ज़ैन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है

वे कभी डेटिंग नहीं कर रहे थे

ज़ैन इमाम लिंक-अप अफवाहों का श्रेय शो में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दे दिए