दिव्या भारती की डिट्टो कॉपी है ये लड़की! इंटरनेट पर हो रही वायरल तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

एक्ट्रेस दिव्या भारती ने मात्र 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था

Image Source: @_.divya_bharti_

एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही भरपूर स्टारडम देख लिया था

Image Source: imdb

दिव्या की खूबसूरती के चर्चे आज भी फिल्मी गलियारों में होते रहते हैं

Image Source: imdb

इन दिनों दिव्या भारती के शक्ल की एक लड़की तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

Image Source: @nisha_official369

वायरल लड़की की हेयरस्टाइल से लेकर स्माइल तक सब दिव्या भारती जैसी है

Image Source: @nisha_official369

लड़की का नाम निशा है और इनके सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है

Image Source: @nisha_official369

कई लोग इन्हें दिव्या भारती का पुनर्जन्म बता रहे हैं

Image Source: @nisha_official369

वायरल लड़की के इंस्टाग्राम बायो में Influenced by Divya Bharti भी लिखा है

Image Source: @nisha_official369

निशा अपने इंस्टाग्राम पर कोई न कोई वीडियो अपलोड करतीं रहतीं है

Image Source: @nisha_official369