फिल्म रिलीज से पहले सताया ऐसा डर, खूब किया नशा, निकल पड़े बर्बादी की राह पर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhaydeol

अभय दोओल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है

Image Source: abhaydeol

साल 2009 में इनकी फिल्म देव डी काफी चर्चा में रही थी

Image Source: imdb

लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले वो न्यूयॉर्क चले गए थे

Image Source: abhaydeol

हालांकि,थिएटर्स में ये फिल्म लगने के बाद अभय वापस भारत लौट गए थे

Image Source: abhaydeol

जिस पर अभय ने बताया कि उन्होंने ऐसा सिर्फ फेमस होने के डर से किया था

Image Source: abhaydeol

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू के दौरान अभय देओल ने बताया कि वो किसी भी तरह की पॉपुलैरिटी नहीं चाहते थे

Image Source: abhaydeol

जिसके कारण उन्होंने देव डी की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था

Image Source: abhaydeol

आगे बताया कि वहां पर जाकर उन्होंने अपना ज्यादातर वक्त शराब पीने में बिता दिया,साथ ही काम भी करना छोड़ दिया था

Image Source: abhaydeol

कुछ समय वह बर्बादी की राह पर निकल पड़े थे

Image Source: abhaydeol

आखिर में अभय ने ये भी बताया की,उन्होंने समय से खुद को जल्दी ही संभाल लिया था

Image Source: abhaydeol

बताते चलें फिल्म देव डी ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: imdb

आईएमडीबी के मुताबिक,देव डी ने कुल 12 अवॉर्ड जीते थे

Image Source: abhaydeol