इस हसीना के प्यार में पागल हो गए थे गोविंदा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @govinda_herono1

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो बहुत से स्टार्स हैं जिनके अफेयर्स के किस्से मशहूर रहे हैं

Image Source: @govinda_herono1

90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा का भी नाम शामिल है

Image Source: imdb

इनके साथ कई नाम जुड़े उनमें से एक नाम दिव्या भारती का भी था

Image Source: imdb

90 के दशक की एक्ट्रेस दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में दुनियां से चली गई थीं

Image Source: imdb

दिव्या भारती और गोविंदा ने दो फिल्मों में साथ काम किया था जान से प्यारा और शोला और शबनम

Image Source: imdb

गोविंदा ने दिव्या भारती के लिए खुलकर प्यार का इजहार किया था और कुंडली में दूसरी शादी का योग भी बताया

Image Source: imdb

गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह दिव्या की तरफ खिंचे चले जाते हैं

Image Source: imdb

उन्होंने खुले शब्दों में दिव्या से शादी की बात भी की थी और कुंडली में दूसरी शादी का योग है यह भी बताया

Image Source: imdb

हालांकि सुनीता को इसके लिए तैयार रहना होगा तभी मैं ऐसा कर पाऊंगा

Image Source: @govinda_herono1