ग्रीन सूट में पंजाबी कुड़ी बन निम्रत कौर ने दिखाया जलवा, तस्वीरों से नजरें नहीं हटेंगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

निम्रत कौर इस समय अपनी सीरीज कुल को लेकर हर जगह छाई हुई हैं

Image Source: bollycelebrities_

इस सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है

Image Source: imdb

हाल ही में निम्रत अपनी सीरीज की सफलता के बाद बांद्रा में ग्रीन सूट पहने स्पॉट हुई हैं

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस का ग्रीन सूट में लुक काफी वायरल हो रहा है

Image Source: manav.manglani

निम्रत के लुक की बात करें तो इन्होंने सिंपल सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है

Image Source: manav.manglani

आप भी इनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Image Source: manav.manglani

निम्रत ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन ईयररिंग के साथ हेयर को ओपन ही रखा है

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस का ये पैंट सूट किसी भी फैमिली फंक्शन के लिए परफेक्ट है

Image Source: manav.manglani

निम्रत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

Image Source: nimratofficial