मैं शहीद की बेटी हूं...ऑपरेशन सिन्दूर पर बोली ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-nimratkaur

हाल ही में पाकिस्तान पर भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर निम्रत कौर ने रिएक्ट किया है

Image Source: insta-nimratkaur

निम्रत ने कहा उनकी फैमिली अपनों को खोने का दर्द सह चुकी है

Image Source: insta-nimratkaur

एक्ट्रेस चाहती हैं कि देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से आतंकवाद खत्म हो जाए

Image Source: insta-nimratkaur

उन्होंने कहा पहलगाम में जो हुआ उससे हम बहुत करीब से गुजरे हुए हैं

Image Source: insta-nimratkaur

निम्रत ने बताया, मैं एक शहीद की बेटी हूं मैंने अपने पिता को कश्मीर में 1994 में खोया था

Image Source: insta-nimratkaur

आगे कहा मैं बहुत अच्छे से जानती हूं जिदंगी कितनी डिफिक्लट सिचुएशन खड़ी कर देती है

Image Source: insta-nimratkaur

उन्होंने कहा ये बहुत ही दर्दनाक और दुख की बात है

Image Source: insta-nimratkaur

ऑपरेशन सिन्दूर पर उन्होंने कहा, मैं सेना के इस एक्शन को पूरी तरह सपोर्ट करती हूं

Image Source: insta-nimratkaur

निम्रत ने कहा आतंकवाद की घटनाएं पूरी तरह से बंद हो जानी चाहिए

Image Source: insta-nimratkaur