यंगस्टर्स को पसंद हैं नेहा कक्कड़, इन 5 गानों ने बनाया सबका फेवरेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nehakakkar

नेहा कक्कड़ ने पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के सफर में कई गाने गाए हैं

Image Source: nehakakkar

उन गानों से नेहा ने अपनी बहुत अलग पहचान बना ली है

Image Source: nehakakkaar

इनके गाने शादी में या क्लब में जरूर सुनने को मिल जाएंगे

Image Source: nehakakkar

चलिए अब बात करते हैं इनके 5 गानों की जिन्होंने रिलीज होने के साथ ही लोगों के दिलों में जगह बना ली

Image Source: nehakakkar

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुप्पी का गाना कोका कोला बहुत हिट हुआ था

Image Source: imdb

नेहा कक्कड़ का कांटा लगा गाना यूट्यूब पर 24 घंटों में सबसे ज्यादा सुनने वाला गाना बन गया था

Image Source: nehakakkar

नेहू दा व्याह गाना नेहा कक्कड़ के सबसे बेस्ट गानों में से एक है

Image Source: nehakakkar

नेहा कक्कड़ का गाना दो गल्लां भी रिलीज होने के साथ ही हिट हो गया था

Image Source: nehakakkar

मिले हो तुम हमको, ये गाना न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में खूब सुना गया है

Image Source: nehakakkar