आपकी जेब से पूरा रुपया खींच लेगी 'सिकंदर' की एक टिकट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान कि सिकंर 30 मार्च को दस्तक देने वाली है

Image Source: @beingsalmankhan

लेकिन मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में फिल्म की टिकट के रेट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

Image Source: imdb

बुक माई शो में जब सिकंदर के टिकट प्राइज खंगाले गए तो वो चौंकाने वाले थे

Image Source: imdb

पीवीआर आइकॉन ओबेरॉय मॉल गोरेगांव में शाम 6:45 के शो के रेट आसमान छू रहे हैं

Image Source: @manavmanglani

रिक्लाइनर सीट का प्राइज 1240 है तो वहीं नॉर्मल सीट की कीमत 470 रुपये है

Image Source: @bookmyshow

साथ ही पीवीआर आइकॉन फीनिक्स पैलेडियम मुंबई में भी प्राइज लिस्ट का पारा चढ़ा हुआ है

Image Source: imdb

जहां रिक्लाइनर का 970 और नॉर्मल सीट का 450 रुपये वसूला जा रहा है

Image Source: @bookmyshow

वहीं पीवीआर प्लाजा सीपी दिल्ली में भी टिकट प्राइज 500 रुपये से ऊपर है

Image Source: imdb

जहां प्राइम सीट 550 रुपये और क्लासिक सीट 530 रुपये है ये शाम 7:30 बजे का शो है

Image Source: @bookmyshow