टैक्सी पर पोस्टर चिपकाती थी ये हसीना, कभी बनीं मिस इंडिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @bestofjuhi

पढ़ाई पूरी करते ही मॉडलिंग दुनिया में आई वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं जूही चावला हैं

Image Source: @bestofjuhi

मिस इंडिया बनी और देखते ही देखते वह टॉप स्टार बन गईं

Image Source: @bestofjuhi

एक्ट्रेस जूही चावला अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ मस्ती भरे अंदाज और बेबाकी के लिए भी पहचानी जाती हैं

Image Source: @bestofjuhi

वहीं, बीते दिनों जब वो 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचीं तो उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया था

Image Source: @bestofjuhi

दरअसल, साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत' के वक्त हुए एक दिलचस्प वाकये के बारे में खुद खुलासा किया था

एक्ट्रेस ने बताया था कि मुंबई के रिक्शेवाल जूही और आमिर खान को पहचान नहीं पाए और उन्हें भगा दिया

Image Source: @bestofjuhi

जूही चावला के इस किस्से को सुनकर सभी हैरान रह गए

Image Source: @bestofjuhi

जूही ने बताया कि उस दौर में टैक्सी पर फिल्म पोस्टर लगाया जाना आम बात थी, बिल्डिंग के नीचे टैक्सी की लंबी लाइन थी

Image Source: @bestofjuhi

इसलिए मैं एक एक ड्राइवर के पास जाकर उनसे पोस्टर लगाने की रिक्वेस्ट कर रही थी', लेकिन उन्होंने मना कर दिया था

Image Source: @bestofjuhi