पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और वन नाइट स्टैंड के बारे में जान एक्ट्रेस क्यों रही खामोश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @neetu54

ये कोई और नहीं बल्कि नीतू कपूर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खूब काम किया और अब लंबे ब्रेक के बाद फिर से बॉलीवुड में लौट आई हैं

Image Source: @neetu54

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से 22 जनवरी 1980 को शादी की थी

Image Source: @neetu54

शादी के बाद नीतू ने एक्टिंग छोड़ दी और अपने परिवार और बच्चों की देखभाल में लग गयीं

Image Source: @neetu54

मगर ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि समय-समय पर नीतू कपूर के पति ऋषि कपूर का नाम हीरोइनें से जुड़ता रहा

Image Source: @neetu54

अब लाजमी है कि पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें उनकी पत्नी नीतू कपूर के कानों में भी पड़ती होगी

Image Source: @neetu54

तो एक बार खुद नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के अफेयर व दूसरी हीरोइनों के संग फलर्ट को लेकर रिएक्ट किया था

Image Source: @neetu54

नीतू कपूर ने पुराने इंटरव्यू में पति ऋषि कपूर के अफेयर्स को ‘पलभर का आकर्षण’ बताया था

Image Source: @neetu54

मैंने उन्हें खुद सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है, जब भी वह आउटडोर लोकेशन्स पर होते तो मुझे उनके अफेयर्स के बारे में कभी कुछ तो कभी कुछ पता चलता रहता

Image Source: @neetu54

मगर मुझे पता है कि वे सिर्फ वन नाइट स्टैंड हो सकते हैं. दो साल पहले, मैं इस बारे में उनसे लड़ाई करती थी, लेकिन अब मैंने यह रवैया अपना लिया है

Image Source: @neetu54