तवायफ की बेटी थी ये खूबसूरत हसीना, लट्टू था पूरा बॉलीवुड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @PINTEREST

एक्टिंग और खूबसूरती के लिए फेमस नरगिस दत्त ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं

Image Source: @PINTEREST

नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में अपनी मां की फिल्म तलाशे हक से की थी

Image Source: @PINTEREST

नरगिस दत्त की मां जद्दनबानी भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध गायिका और बनारस की मशहूर तवायफों में से एक थीं

Image Source: @PINTEREST

नरगिस की नानी भी एक मशहूर तवायफ थी, हालांकि ये लोग देह व्यापार नहीं बल्कि गजले और डांस करती थी

Image Source: @PINTEREST

जद्दनबाई ने तीन शादिया की थीं, उनकी तीसरी शादी से नरगिस का जन्म हुआ था

Image Source: @PINTEREST

नरगिस शुरू से ही बहुत तेज थी, उन्होंने 12 साल की उम्र में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है

Image Source: @PINTEREST

नरगिस ने महबूब खान की फिल्म ‘तकदीर’ में लीड रोल निभाया, इस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 14 साल थी

Image Source: @PINTEREST

इसके बाद एक्ट्रेस ने अंदाज, बरसात और आवारा जैसी फिल्मों में भी काम किया था

Image Source: @PINTEREST

इन फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लोगों को ये फिल्में बहुत पसंद आईं थी

Image Source: @PINTEREST