शिल्पा शिरोडकर ने इस पॉपुलर शो का नाम सुनते ही कर दिया साफ इंकार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-hilpashirodkar73

बिग बॉस 18 में जबरदस्त खेल दिखाकर बाहर आ चुकी हैं शिल्पा शिरोडकर

Image Source: insta-hilpashirodkar73

शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस ने गणतंत्र दिवस का वीडियो भी शेयर किया है

Image Source: insta-hilpashirodkar73

बिग बॉस के बाद शिल्पा अब अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंट कर रही हैं

Image Source: insta-hilpashirodkar73

शिल्पा अपनी बहन नम्रता शिरोडकर के बर्थडे से वापस मुंबई लौटी हैं

Image Source: insta-hilpashirodkar73

इसी बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था

Image Source: insta-hilpashirodkar73

एक्ट्रेस से पैप्स ने सवाल किया क्या बिग बॉस के बाद वे रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में जाएंगी

Image Source: insta-hilpashirodkar73

इसके जबाव में शिल्पा ने तड़ाक से कहा मैं उस शो को कभी नहीं करूंगी

Image Source: insta-hilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा उन्हें मराठी, तेलुगु, हिंदी फिल्मों में काम करना है रियलिटी शो में अब नहीं

Image Source: insta-hilpashirodkar73

इस दौरान शिल्पा कैजुअल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं

Image Source: insta-tellykhazana