इस स्टारकिड ने मां बनने के बाद किया डेब्यू, इंटिमेट सीन दे बनी सनसनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @moonmoonsen.world

मुनमुन सेन ने मां बनने के बाद बॉलीवुड डेब्यू किया था

Image Source: @moonmoonsen.world

वो पहली ही फिल्म में इंटिमेट सीन देकर छा गई थीं

Image Source: @moonmoonsen.world

वह न केवल मंझी हुई एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी हैं और यह गुर उन्होंने जैमिनी रॉय से सीखा था

Image Source: @moonmoonsen.world

मुनमुन सेन का जन्म कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस सुचित्रा सेन और दीबानाथ सेन के घर हुआ था

Image Source: @moonmoonsen.world

उनके पिता की गिनती कोलकाता के सबसे धनी व्यापारियों में की जाती थी

Image Source: @moonmoonsen.world

मुनमुन का बचपन जितना शाही था, शादी के बाद और भी शाही बन गया

Image Source: @moonmoonsen.world

मुनमुन बतौर शिक्षिका स्कूल में पढ़ा भी चुकी हैं, वे अंग्रेजी विषय के साथ बच्चों को चित्रकारी भी सिखाया करती थीं

Image Source: @moonmoonsen.world

मुनमुन सेन की पहली फिल्म मां बनने के बाद आई थी, उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘अंदर बाहर’ से करियर की शुरुआत की थी

Image Source: @moonmoonsen.world

फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ अहम रोल में थे

Image Source: @moonmoonsen.world