हॉलीवुड फिल्मों को भी ठुकरा देते हैं ये बॉलीवुड एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rayane_aishwarya

बॉलीवुड सेलेब्स हॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देखते हैं

Image Source: filmygyan

हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे

Image Source: srkking555

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान का है

Image Source: srkking555

जिन्होंने हॉलीवुड की दो फिल्मों का ऑफर रिजेक्ट किया है

Image Source: srkking555

वहीं ऐश्वर्या राय ने ब्रैड पिट के साथ फिल्म ट्रॉय में काम करने से मना कर दिया था

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb

पिंक पैंथर पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया

Image Source: hrithikrules_official

इस लिस्ट में इरफान खान भी शामिल हैं जिन्होंने इंटरस्टेलर को मना कर दिया था

Image Source: IMDb

माधुरी को एन इंडिसेंट प्रपोजल में रोल ऑफर हुआ था जिसे उन्होंने मना कर दिया

Image Source: madhuridixitnene

अक्षय कुमार को प्रियंका चोपड़ा के हिट टीवी शो क्वांटिको में बतौर गेस्ट आने का मौका मिला था

Image Source: Akshaykumar

लेकिन उन्होंने यह कहकर मना किया कि उन्हें बॉलीवुड पसंद है

Image Source: Akshaykumar