अवेंजर्स डूम्सडे की कास्ट का पता चल गया, आयरनमैन भी होगा और थॉर भी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को एवेंजर्स डूम्‍सडे का बेसब्री से इंतजार है

Image Source: @marvelstudios

इसकी सबसे बड़ी वजह हैं आयरन मैन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर

Image Source: @marvelstudios

आयरन मैन के बाद अब रॉबर्ट डॉक्‍टर डूम बनकर वापसी कर रहे हैं

Image Source: imdb

मार्वल स्टूडियोज ने 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म की पूरी कास्ट की घोषणा कर दी है

Image Source: @marvelstudios

क्रिस हेम्सवर्थ फिल्‍म में थॉर के रूप में नजर आएंगे एंथनी मैकी भी कैप्टन अमेरिका बनेंगे

Image Source: imdb

बकी बार्न्स के सेबेस्टियन स्टेन एंट-मैन के पॉल रुड और लोकी के पॉल रुड इस फिल्म में नजर आएंगे

Image Source: imdb

इसके साथ एवेंजर्स की टोली में एक्स-मेन फ्रेंचाइजी के हीरोज भी शामिल होंगे

Image Source: imdb

प्रोफेसर एक्स यानी इयान मैककेलेन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं

Image Source: imdb

मई 2026 में रिलीज हो रही यह फिल्‍म पांचवीं एवेंजर्स फिल्म होगी

Image Source: imdb