पाकिस्तान से ही क्यों लाना है आर्टिस्ट? रेड 2 एक्टर का फूटा गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amit.sial

पाकिस्तान से एक्टर्स को भारत लाने के मुद्दे पर हाल ही में अमित स्याल ने एक इंटरव्यू में बोला है

Image Source: amit.sial

दरअसल हाल ही में उन्होंने हिंदी रश को इंटरव्यू दिया है

Image Source: amit.sial

उन्होंने इंडस्ट्री के कई मुद्दों को लेकर बात की

Image Source: amit.sial

बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया उनके एक बयान के बारे में

Image Source: Hindi Rush

जो उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा-तेल लगाने जाए आर्ट, मेरा देश जरूरी है

Image Source: amit.sial

तभी उन्होंने जवाब दिया-मेरा हमेशा से ये था, बढ़िया है पाकिस्तानी लोग अच्छे है,कोई इश्यू नहीं है

Image Source: amit.sial

पर ऐसी क्या जरूरत है कि वहां जा जाकर आर्टिस्ट को ढूंढ-ढूंढ कर लाया जा रहा है

Image Source: amit.sial

उन्होंने आगे कहा- यहां जो टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं उनको मौका नहीं दिया जा रहा है

Image Source: amit.sial

ऐसी कौन सी बॉलीवुड इंडस्ट्री को आफत आ गई है कि वो वहीं से एक्टर्स को लाया जा रहा है

Image Source: amit.sial

हमारे यहां आर्ट और आर्टिस्ट कमी नहीं है

Image Source: amit.sial

अगर कमी है तो पाकिस्तान से ही क्यों लाना कहीं और से ले आओ

Image Source: amit.sial