100 ऑडिशन दिए लेकिन नहीं मिला रोल, अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन का छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aaryamansethi

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी दोनों ही बॉलीवुड में काफी लंबे समय से एक्टिव हैं

Image Source: archanapuransingh

दोनों आज भी किसी न किसी प्रोजेक्ट में नजर आ ही जाते हैं

Image Source: archanapuransingh

फिलहाल दोनों ने यूट्यूब पर व्लॉगिंग चैनल शुरू किया है

Image Source: iamparmeetsethi

उस चैनल पर ये और इनकी फैमिली अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजों को शेयर करते रहते हैं

Image Source: iamparmeetsethi

इसमें दोनों के बेटे आर्यमन और आयुष्मान भी हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं

अभी हाल ही में इनके लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन की पिज्जा खाने के लिए एक्साइटमेंट देखने को मिली थी

Image Source: aaryamansethi

जिस पर उनकी मां अर्चना कहती हैं,अरे कितना एक्साइटेड हो गया

Image Source: aaryamansethi

फिर आर्यमन कहते हैं,ओवरएक्टिंग आपसे ही सीखी है,तभी 100 ऑडिशन्स देने के बाद भी मुझे रोल नहीं मिला

Image Source: aaryamansethi

आर्यमन आगे कहते हैं कि मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म चल रही है

Image Source: aaryamansethi

फिर अर्चना कहती हैं,ऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं

Image Source: ayushmansethi

आगे कहती है,तुम्हें इसलिए रोल नहीं मिल रहे हैं,क्योंकि तुम जरूर कुछ गलत कर रहे हो

Image Source: ayushmansethi