जितेंद्र-हेमा मालिनी की होने वाली थी शादी, एक फोन कॉल की वजह से अधूरा रह गया रिश्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: dreamgirlhemamalini

बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प लव स्टोरी जितेंद्र-हेमा मालिनी की है

Image Source: legend_forever9999

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का अफेयर पहले से ही चर्चा में था

Image Source: hemaji_ki_diwani

लेकिन जितेंद्र को इससे फर्क नहीं पड़ा वो हेमा से शादी करने का पूरा मन बना चुके थे

Image Source: IMDb

सबसे खास बात ये थी कि हेमा के माता-पिता भी इस रिश्ते से बेहद खुश थे

Image Source: hemaji_ki_diwani

हेमा की खूबसूरती पर सिर्फ जितेंद्र ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स मरते थे

Image Source: hemaji_ki_diwani

इनमें संजीव कुमार का नाम भी शामिल था उन्होंने हेमा को एक लव लेटर लिखा

Image Source: IMDb

लेकिन इसे जितेंद्र को सौंप दिया ताकि वह हेमा तक पहुंचा सकें

Image Source: IMDb

कहानी में मोड़ तब आया जब जितेंद्र खुद हेमा मालिनी से मिलने गए

Image Source: IMDb

उन्होंने संजीव कुमार का खत उन तक पहुंचाने की बजाय खुद उस जगह अपना नाम लिख दिया

Image Source: IMDb

इस तरह हेमा से नजदीकियां बढ़ाने का उनका सफर शुरू हुआ

Image Source: hemaji_ki_diwani

वहीं जब जितेंद्र और हेमा की शादी की खबरें सुर्खियों में आईं

Image Source: hemaji_ki_diwani

तो धर्मेंद्र के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था

Image Source: hemaji_ki_diwani

ऐसा कहा जाता है, कि उन्होंने हेमा को एक इमोशनल फोन कॉल किया

Image Source: IMDb

उन्हें शादी करने से मना करने की पूरी कोशिश की

Image Source: dreamgirlhemamalini

धर्मेंद्र ने हेमा से कहा कि अगर उन्होंने जितेंद्र से शादी की तो वह अपनी जान दे देंगे

Image Source: dreamgirlhemamalini

हेमा ने अपने दिल की बात सुनते हुए जितेंद्र से शादी करने से इनकार कर दिया था

Image Source: dreamgirlhemamalini