कुत्ते की वजह से टूट गई थी इस एक्टर की तीन साल की शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sufisoul

अरुणोदय ने 2016 में ली एल्टन से शादी की थी

Image Source: sufisoul

अरुणोदय अपने कुत्तों को परिवार का एक हिस्सा मानते हैं

Image Source: sufisoul

जब दोनों की शादी हुई तब सब ठीक था लेकिन धीरे - धीरे परेशानी बढ़ने लग गई थी

Image Source: sufisoul

ली एल्टन को अरुणोदय के कुत्तों का शोर बिल्कुल भी पसंद नहीं आता था

Image Source: social media

दोनों के बीच कुत्तों को लेकर काफी झगड़े होते थे जिससे रिश्ते में दरार पैदा हो गई थी

Image Source: social media

अरुणोदय अपने कुत्तों से जरा भी दूर नहीं रह सकते थे और बात तलाक तक पहुंच गई थी

Image Source: sufisoul

तीन सालों के बाद ही दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था

Image Source: sufisoul

अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी 1983 में मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ था

Image Source: sufisoul

उन्होंने इंड्रस्टी में 2009 में सिकंदर फिल्म से डेब्यू किया था

Image Source: sufisoul