मीका सिंह को है शाहरुख खान से ये शिकायत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mikasingh

मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे शाहरुख खान ने उन्हें बाइक दिलाने का वादा किया था

Image Source: mikasingh

उन्होंने कहा ये वादा शाहरुख खान आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं

Image Source: mikasingh

मीका सिंह ने कहा कैसे वो एक बार शाहरुख खान के साथ पार्टी करने निकले थे

Image Source: mikasingh

मीका ने कहा शाहरुख चाहते हम सब ड्राइव पर चलते हैं

Image Source: mikasingh

उन्होंने कहा मैंने शाहरुख को कहा कि हम एक बड़ी गाड़ी कर लेते है जिसमें सब साथ आ जाएं

Image Source: mikasingh

मीका ने कहा ये करीब सुबह 5 बजे की बात थी

Image Source: mikasingh

मीका ने कहा वहां हमें रणबीर, गौरी, संजय कपूर ने भी ज्वाइन किया था

Image Source: mikasingh

उन्होंने शाहरुख से ड्राइव करने को कहा क्योंकि ड्राइवर लेकर चलने पर इतने सारे लोग गाड़ी में नहीं आ पाते

Image Source: iamsrk

मीका ने कहा वो समय बहुत यादगार था और हमें पार्टी करते करते 7-8 बज गए थे

Image Source: mikasingh

उन्होंने कहा शाहरुख खान ने मुझे बाइक गिफ्ट करने का वादा तब किया था

Image Source: iamsrk

मीका ने आगे कहा बाइक नहीं तो साइकिल ही गिफ्ट कर दें मैं उसमें खुश हो जाऊंगा

Image Source: mikasingh