सोनम-दीपिका ने रणबीर को लेकर बोली थी कंडोम वाली बात, भड़क गए थे ऋषि कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

दीपिका और सोनम कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचीं थी

Image Source: @sonamkapoor

वहां दीपिका ने कहा कि रणबीर को कंडोम का एडवरटाइजमेंट करना चाहिए

Image Source: imdb

वहीं सोनम ने उनकी रिलेशनशिप क्वालिटी पर सवाल उठाए थे

Image Source: imdb

एक्ट्रेसेस के इन बयान के बाद बवाल मच गया था

Image Source: imdb

जब ये बातें ऋषि कपूर तक पहुंचीं तब वो बेहद नराज हुए

Image Source: imdb

उन्होंने कहा ये दोनों लड़कियां मेरे बच्चों जैसी हैं लेकिन जो उन्होंने कहा वह उनकी क्लास दिखाता है

Image Source: imdb

हर समय हंसी मजाक करना बंद करें और मैच्योरिटी के साथ बिहेव करें

Image Source: imdb

आगे उन्होंने कहा वे आज जिस शो में बैठी हैं वह उनकी मेहनत नहीं बल्कि उनके पिता की वजह से हैं

Image Source: imdb

उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों को नीचा दिखाना बंद करना चाहिए

Image Source: imdb