सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर्स पर लगाए थे संगीन आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: zareenkhan

जरीन खान ने सलमान खान के साथ वीर फिल्म में डेब्यू किया था

Image Source: youtube

अक्सर 2 को 2017 में रिलीज किया गया था इसके निर्माताओं पर एक्ट्रेस ने आरोप लगाए थे

Image Source: imdb

जरीन ने कहा था निर्मातओं ने उन्हें ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा जिससे वो अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं

Image Source: zareenkhan

उन्होंने कहा बिना किसी कारण के किसिंग सीन को बढ़ा दिया गया था

Image Source: zareenkhan

जरीन ने कहा कंटेंट को आपसी सहमति से डाला जाना चाहिए

Image Source: zareenkhan

उन्होंने कहा उन्हें सिक्योरिटी भी मुहैया नहीं कराई गई थी

Image Source: zareenkhan

इसके अलावा जरीन ने कुछ संगीन आरोप भी लगाए थे

Image Source: varunvbbajaj

जरीन ने निर्माताओं पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था

Image Source: zareenkhan

लेकिन निर्माता वरुण बजाज ने इसे पूरी तरह से झूठा कहा था

Image Source: varunvbbajaj

बता दें जरीन ने हिंदी के अलावा कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है

Image Source: zareenkhan