मशहूर डायरेक्टर ने प्यार के जाल में फंसा किया प्रेग्नेंट, फिर किया अबॉर्शन प्लान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी को रिश्ते में बार-बार दर्द ही मिला है, इसका खुलासा उन्होंने एक शो में किया था

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने बताया, पति से अलग होने के बाद वो बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी

Image Source: @mandanakarimi

इसी दौरान एक जाने माने डायरेक्टर के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप शुरू हुआ

Image Source: @mandanakarimi

जो हमेशा ही महिलाओं के अधिकार की बात करते हैं और बहुत लोगों के लिए आइडल भी हैं

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं और हम फैमिली प्लान करते हैं

Image Source: @mandanakarimi

हमने साथ में मिलकर प्रेग्नेंसी प्लान की, लेकिन जब मैं प्रेग्नेंट हुई, वह अपनी बात से पीछे हट गए

Image Source: @mandanakarimi

मंदाना ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि वह इमोशनली बच्चे के लिए तैयार नहीं है

Image Source: @mandanakarimi

यहां तक कि उन्होंने मेरे दोस्त के साथ मिलकर यह प्लान कर लिया था कि वह मुझे अबॉर्शन के लिए कैसे मनाएंगे

Image Source: @mandanakarimi

मुझे भी एक फैसला लेना था और मुझे इस पर सहमति जतानी पड़ी मगर इन सब बातों ने मुझे बुरी तरह से तोड़ दिया

Image Source: @mandanakarimi