अनुभव सिन्हा ने शाहरुख खान को लेकर किया ये बड़ा दावा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anubhavsinhaa

अनुभव सिन्हा ने लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: anubhavsinhaa

जिसमें उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्म रा वन के बारे में भी बात की थी

Image Source: anubhavsinhaa

उन्होंने कहा जब फिल्म रिलीज हुई तो मुझे नहीं लग रहा था की ये अच्छा परफॉर्म कर पाएगी जितनी हमें उम्मीद है

Image Source: anubhavsinhaa

अनुभव ने कहा मैं उदास हो गया था और मैंने इसे लेकर किशोर लुल्ला से भी बात की थी

अनुभव ने बताया की किशोर लुल्ला ने कहा जितने पैसे लगे हैं उतने इस फिल्म से कमा लेंगे

Image Source: anubhavsinhaa

अनुभव ने कहा बॉलीवुड के कुछ लोग थे जो शाहरुख खान को फेल होते देखना चाहते थे

Image Source: anubhavsinhaa

उन्होंने कहा मैं इंड्रस्टी में काफी लंबे वक्त से हूं और मैं इसे अच्छे से महसूस कर सकता हूं

Image Source: anubhavsinhaa

अनुभव ने कहा जब शाहरुख खान ने माना की फिल्म फ्लॉप हो गई है तो मेरा दिल टूट गया था

Image Source: anubhavsinhaa

उन्होंने कहा मैंने फिल्म और उनके भरोसे को तोड़ दिया था

Image Source: anubhavsinhaa