बॉलीवुड में फैशन ट्रेंड सेट कर चुकी हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-aliaabhatt/IMDb

1950 की एक्ट्रेस मधुबाला मीना कुमारी जैसी हिरोइन पारंपररिक कपड़ो में नजर आ चुकी हैं

Image Source: insta-madhuubalaa_

उस वक्त एक्ट्रेसेस अनारकली सूट, सिल्क साड़ी, और हाई बन हेयरस्टाइल रखती थी

Image Source: insta-meenakumarijifc

1960 के दशक में स्टाइल और ज्यादा ग्लैमर की तरफ बढ़ा और साधना के बालों का स्टाइल ट्रेंड बन गया

Image Source: insta-sadhanashivdasaniarchives

उस समय पोल्का ड्रेस,कैट आई गॉगल्स और विंग्ड आईलाइनर जमकर फेमस हुए

Image Source: insta-sadhanashivdasaniarchives

70 के दशक में डिस्को और कलरफुल फैशन का दौर शुरु हुआ जीनत अमान और परवीन बॉबी के फ्लेयर्ड पैंट्स, बेल-बॉटम्स लुक काफी पॉपुलर हुए

Image Source: insta-parveen._babi

श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित ने इंडो-वेस्टर्न मिक्स और एक्स्ट्रा ग्लिट्ज़ को 1980 का फेमस फैशन बना दिया

Image Source: insta-sridevi.kapoor

90 की शुरुआत कैजुअल फैशन से हुई करिश्मा ने डेनिम ओवरऑल्स, डंगरी, बैगी जैकेट्स और चोकर नेकलेस का ट्रेंड सेट किया

Image Source: pinterest

2000 के दशक में करीना को लो-वेस्ट जींस, ट्यूब टॉप्स लुक में देखा गया

Image Source: Pinpage

हाई फैशन और स्ट्रीट स्टाइल का चलन शुरु किया दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेसेस ने

Image Source: insta-sonamkapoor

2020 या आज के दौर की बात करें तो फैशन कस्टमाइज्ड और सस्टेनेबल हो गया है आलिया और अनन्या पांडे ने इस फैशन को उजागर किया

Image Source: insta-aliaabhatt