इस एक्ट्रेस के पति ने बिताई कई महिलाओं संग रात, खुली पोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mandanakarimi

मंदाना करीमी की शादीशुदा जिंदगी संघर्षों से भरी रही

Image Source: @mandanakarimi

उन्होंने साल 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से लव मैरिज की थी, लेकिन महज छह महीने में ही यह रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया

Image Source: @mandanakarimi

उनका पुराना बयान फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी टूटने की चौंकाने वाली वजह बताई थी

Image Source: @mandanakarimi

एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी सास उन पर सलवार कमीज पहनने का दबाव डालती थीं

Image Source: @mandanakarimi

उन्हें मंदिर के आगे बैठने के लिए कहती थीं

Image Source: @mandanakarimi

इसके अलावा, मंदाना ने यह भी खुलासा किया था कि जब वह पति से अलग रह रही थीं

Image Source: @mandanakarimi

तो गौरव ने उनकी जानने वाली हर महिला के साथ संबंध बनाए

Image Source: @mandanakarimi

करीब चार साल तक अलग रहने के बाद, आखिरकार गौरव गुप्ता ने खुद मंदाना को तलाक का नोटिस भेज दिया

Image Source: @mandanakarimi

साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया

Image Source: @mandanakarimi