इंडस्ट्री के बड़े सितारों को कैसी लगी लवयापा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

आमिर के बेटे जुनैद कि फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है

Image Source: IMDB

रिलीज के पहले इंडस्ट्री के दिग्गजों ने फिल्म का रिव्यू बता दिया है

Image Source: IMDB

दरअसल आमिर ने फिल्म की सक्रीनिंग रखी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे

Image Source: @manavmanglani

वहीं धर्मेंद्र और जावेद अख्तर भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे दोनों ने फिल्म देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया है

Image Source: imdb

धर्मेंद्र ने फिल्म को लेकर कहा कि घर घर की कहानी है ये

Image Source: imdb

उन्होंने आगे कहा काफी नेचुरल है कहीं भी ऐसा नहीं लगा की एक्टिंग कर रहा है

Image Source: imdb

वहीं जावेद अख्तर का कहना था कि बहुत कमाल की अलग पिक्चर है

Image Source: imdb

साथ ही शबाना आजमी ने कहा की बहुत शानदार मूवी है

Image Source: imdb

बता दें की फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपुर भी नजर आएंगी

Image Source: imdb