ममता कुलकर्णी का आरोप, शाहरुख-सलमान ने की थी साजिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

ममता कुलकर्णी ने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

लेकिन उनको पहचान 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन से ही मिली थी

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

दरअसल इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान ममता से पूछा गया कि वह अपने को-एक्टर्स पर क्यों चिल्लाई थीं

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

ममता बोलीं नहीं मैं पूरी बात बताती हूं उस दिन क्या हुआ था ये बात फिल्म करण अर्जुन की है

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

चिन्नी प्रकाश करण अर्जुन के कोरियोग्राफर थे शाहरुख और सलमान दोनों शूटिंग के लिए गए थे और मैं अकेली बैठी थी

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

फिर मैं ऊपर चली गई हालांकि सीढ़ियां चढ़ने के दौरान सलमान और शाहरुख दोनों मेरे पास से गुजरे और वो हंसने लगे

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

करीब 8 बजे थे और मैं मास्टरजी के पास गई उन्होंने मुझसे कहा यह खास स्टेप तुम अकेले ही करोगी

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

मैं ऐसी थी कि ऐसा क्यों कह रहे हैं ये फिर दूसरे दिन मेरा पहला शॉट था

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

ममता ने आगे बताया कि शाहरुख और सलमान दोनों मुझे देख रहे थे और हंस रहे थे

Image Source: Imsrk, beingsalmankhan/Instagram

अगला शॉट उन दोनों का था उन्हें 5000 लोगों के बीच घुटनों के बल पर एक स्टेप करना था

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

लेकिन काफी रीटेक लेने के बाद डायरेक्टर ने पैक अप करने के लिए कहा इसके बाद हम सब अपने कमरों में भाग गए

Image Source: mamtakulkarniofficial____/Instagram

मुझे पता था कि इन्होंने कल शाम मेरे साथ प्रैंक किया था

Image Source: _mamta_kulkarniofficial21/Instagram

मैं नहीं चाहती थी कि वो कोरियोग्राफर मुझे ही सारे स्टेप्स करने को कह दें

Image Source: _mamta_kulkarniofficial21/Instagram

इसलिए जब वो भागे तो मैं भी उनके पीछे भागी

Image Source: _mamta_kulkarniofficial21

हालांकि बाद में मुझे सलमान ने रोक दिया और मेरे मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया बस यही हुआ था

Image Source: _mamta_kulkarniofficial21