कपूर खानदान की बहू ने लिए बोटॉक्स, लुक्स पर हुई शर्मिंदा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @maheepkapoor

सुपरस्टार खानदान की बहू हैं. जो मूल रूप से एक्ट्रेस भी नहीं हैं, मगर उनके पति एक्टर हैं

Image Source: @maheepkapoor

ये कोई और नहीं बल्कि महीप कपूर हैं जो संजय कपूर की पत्नी तो अर्जुन-जान्हवी-खुशी-सोनम कपूर की चाची हैं

Image Source: @maheepkapoor

उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कुबूल किया है कि उन्होंने ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के दूसरे सीजन से पहले फिलर्स का इस्तेमाल किया था

Image Source: @maheepkapoor

लेकिन इसका नतीजा बिल्कुल भी शानदार नहीं था. उन्होंने मजाक में कहा कि फिलर्स ने उन्हें जोकर जैसा बना दिया था

Image Source: @maheepkapoor

शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने बताया कि फिलर्स करवाने का एक्सपीरियंस उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था

Image Source: @maheepkapoor

महीप ने कहा- दूसरे सीजन के समय मैंने फिलर्स लगवाए थे, मुझे ऐसा लगने लगा था जैसे मेरा चेहरा जोकर जैसा हो गया है, ये बिलकुल भी मेरे चेहरे पर जंच नहीं रहे थे

Image Source: @maheepkapoor

मुझे इंतजार करना पड़ा कि ये अपने आप कम हो जाएं और चेहरे पर सेट हो जाएं, अब तो ये मेरे चेहरे से जा चुके हैं

Image Source: @maheepkapoor

मैं अब कभी भी फिलर्स नहीं लगवाऊंगी. मेरा चेहरा गोल है और ये फिलर्स कुछ ही चेहरों पर जंचते हैं

Image Source: @maheepkapoor

जो महिलाएं फिलर्स लगवाने के बारे में सोच रही हैं, उनके लिए मेरी एक छोटी सी सलाह है कि हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर के पास ही जाएं

Image Source: @maheepkapoor