बॉलीवुड के फेमस कपल में शुमार हैं सैफ अली खान और करीना कपूर

हालिया इंटरव्यू में बेबो ने सैफ संग अपनी शादी को लेकर बात की

एक्ट्रेस ने बताया उन्हें कई लोगों ने कहा था सैफ संग शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा

बेबो ने आगे कहा लोगों को कुछ चीजें तभी करनी चाहिए जब उनका मन हो

एक्ट्रेस ने ठान लिया उन्हें शादी करना ही है अगर काम नहीं मिला तो वह देख लेंगी

करीना ने बताया लोगों के मना करने के बावजूद भी उन्होंने अपने दिल की सुनी

दोनों कलाकारों ने 2012 में एक-दूसरे से शादी रचाई

सैफ संग शादी के पहले बेबो ने शहीद कपूर को लंबे समय तक डेट किया था

शादी के बाद परिवार संग टाइम स्पेंड करने के लिए बेबो ने फिल्मों में कई रोले से इंकार कर दिया

तैमूर के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने स्क्रीन से दूरी बना ली

सैफ के कहने पर करीना कपूर ने बड़े पर्दे पर वीरे दी वेडिंग से शानदार कमबैक किया