मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी प्रियंका का बरेली में इस वजह से नहीं हुआ था स्वागत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपना खूब नाम कमाया है

Image Source: priyankachopra

एक्ट्रेस ने मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता है

Image Source: priyankachopra

लेकिन इस सब के बावजूद भी प्रियंका का उनके खुद के होमटाउन बरेली में स्वागत नहीं किया गया था

Image Source: priyankachopra

हाल ही में एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने लहरें रेट्रो के साथ प्रियंका के शुरुआती करियर को लेकर खुलकर बात की है

Image Source: priyankachopra

मधु चोपड़ा ने बताया कि मिस वर्ल्ड बनने पर भी प्रियंका का बिल्कुल अच्छा स्वागत नहीं हुआ था

Image Source: priyankachopra

आगे उन्होंने ये भी बताया कि स्टेट मशीनरी ने इसे नारी शोषण बताया ,और कहा कि वो इसे स्वीकार नहीं करेंगे

Image Source: priyankachopra

मिस वर्ल्ड तो ऐसी चीज है,वो भले ही किसी भी शहर की हौ,उस शहर को उसका स्वागत करना ही होता है

Image Source: priyankachopra

मधु चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह बरेली जाना चाहते थे

Image Source: priyankachopra

लेकिन उन्हें सीएम ने इसके खिलाफ निर्देश दिए गए थे

Image Source: priyankachopra

जिसके कारण एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा बहुत दुखी हुई थीं

Image Source: priyankachopra

हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका का आत्म-विश्वास जरा भी कम नहीं होने दिया

Image Source: priyankachopra